पटना, 21 जनवरी। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में संपन्न सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी बालक प्रतियोगिता 2025–26 में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 46–07 के बड़े अंतर से पराजित किया। सेमीफाइनल में बिहार का सामना महाराष्ट्र से हुआ, जहां टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 15–07 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में बिहार टीम ने मेजबान ओडिशा को 25–05 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया।
पदक तालिका
बिहार – स्वर्ण पदक
ओडिशा – रजत पदक
राजस्थान – कांस्य पदक
बिहार टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह संरक्षक रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार श्रवण कुमार, विधान परिषद सदस्य सह अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार संजय प्रकाश मयूख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रन शंकरण, बिहार राज्य पथ विकास निगम के महानिदेशक शीर्षत कपिल अशोक,
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी और रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी। सभी पदाधिकारियों ने बिहार टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत राज्य में रग्बी खेल के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।