पटना, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
पटना लौटने पर अंडर-14 कबड्डी टीम का भव्य स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने पर बिहार की अंडर-14 कबड्डी टीम का पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
रवीन्द्रण शंकरण ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
इस अवसर पर रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानपूर्वक विदा करता है और पदक जीतकर लौटने पर उनका स्वागत कर मनोबल बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि नेशनल स्कूल गेम्स में बिहार का पहली बार पदक जीतना राज्य के खेल इतिहास में मील का पत्थर है।
कबड्डी में बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन
पूरे टूर्नामेंट के दौरान बिहार की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। क्वार्टर फाइनल में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 51-20, सेमीफाइनल में तेलंगाना को 48-39 और फाइनल में छत्तीसगढ़ के खिलाफ कड़ा मुकाबला हुआ। बिहार उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ विजेता, हरियाणा तीसरे और तेलंगाना चौथे स्थान पर रहा।
बिहार कबड्डी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
कबड्डी के लिए मजबूत माने जाने वाले राज्यों के बीच बिहार का उपविजेता बनना राज्य के लिए गर्व की बात है। यह सफलता बिहार के युवा खिलाड़ियों के बढ़ते आत्मविश्वास और खेल के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है।