मुजफ्फरपुर। प्रवेश की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में विजयी आगाज किया है। मंगलवार को अपने पहले ग्रुप मुकाबले में उसने यंग मेंस क्रिकेट कलब को 99 रनों से पराजित किया।
एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले मे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह फैसला सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज गौतम (43 रन) और प्रवेश (73 रन) शानदार बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत। इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार खेल की बदौलत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 229 रन बनाये। अरनव ने14रनों का योगदान दिया। आदित्य प्रकाश ने 4, रवि ने 2, सोनू ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जीत के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग मेंस क्रिकेट कलब ने शुरूआत ठीक नहीं रही और टीम 99 रनों से मैच हार गई। गौरव ने 48, अमन ने 30 रन बने। अतिरिक्त से 35 रन बने। किशन ने 4, विवेक एवं जयप्रकाश ने एक-एक विकेट लिये। विजेता टीम के प्रवेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच संकृति क्रिकेट एकेडमी बनाम बबलू एलेवन क्रिकेट एकेडमी।
0