पटना, 26 मार्च। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में आगामी 27 मार्च से गया के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित होने वाली 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालक व बालिका कबड्डी चैंपियनशिप की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बिहार बेहतर मेजबानी और पदक दावेदार को लेकर तैयार है।
ये बातें बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि टीमों का आना शुरू हो गया है और देर रात सभी टीमें पहुंच जायेंगी।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने बिहार टीम की घोषणा की। बालक वर्ग टीम की कमान रौशन कुमार और बालिका वर्ग टीम की कमान नाव्या कुमारी को सौंपी गई है।
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार करेंगे उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार करेंगे। इस मौके पर अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जितेंद्र ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भारतीय कबड्डी टीम के मुख्य कोच द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह, भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान अर्जुन अवार्डी पवन शेहरावत, एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य सचिन तनवर की गरिमामयी उपस्थिति होगी।
ये होंगे आकर्षण के केंद्र
इस चार दिवसीय चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अर्जुन अवार्डी ममता पुजारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्लेयर जयश्री स्वान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्लेयर पूजा शर्मा, अर्जुन अवार्डी मंजीत चिल्लर, भारतीय टीम के पूर्व कोच श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रोहित कुमार की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र होंगी।
राज्य यूनिट के अलावा साई की टीम
इस चैंपियनशिप में राज्य यूनिट की टीमों के अलावा साई की टीम भाग लेगी। साई की टीम की भागीदारी से मुकाबला काफी रोमांचक होगा और खिताब के लिए काफी कश्मकश होगी।
चार कोर्ट पर होंगे मुकाबले
इस चैंपियनशिप के लिए चार मैट कोर्ट का निर्माण किया गया है। प्रैक्टिस के लिए परिसर में अलग से कोर्ट तैयार किया गया है।
आयोजन अध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर के नेतृत्व हो रहे हैं सारे कार्य
उन्होंने बताया कि आयोजन अध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर के दिशा-निर्देश में आयोजन सचिव आनंद शंकर तिवारी और संयोजक जितेंद्र के नेतृत्व सभी उप समितियां अपने-अपने मोर्चे पर काम कर रही है। खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड से आयोजन स्थल तक लाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के प्रतिनिधि डटे हैं।
दिल्ली के अजीत होंगे चीफ रेफरी
इस चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी अजीत कुमार चीफ रेफरी होंगे। इसके अलावा बिहार राज्य कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी और इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह सहयोगी के रूप में मौजूद रहेंगे।
50 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
मैचों के सफल संचालन के लिए कुल 50 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें बिहार के रेफरी भी शामिल हैं। रेफरियों की प्रतिनियुक्तियों अमेच्योर कबड्डी फेरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से किया गया है।
कई यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट
इस चैंपियनशिप के मैचों का प्रसारण बिहार राज्य कबड्डी संघ के चैनल समेत कई यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा।
यह है बिहार टीम
बालक वर्ग : रौशन राय (कप्तान), जय आनंद, हर्ष राज, अच्युतानंद कुमार, प्रयाग कुमार, शानू, अनमोल कुमार, किशन कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार, अर्जुन कुमार, रोहित कुमार। कोच-भवेश कुमार, मैनेजर-रुपेंद्र सिंह।
बालिका वर्ग : श्रेया कुमारी, शालू कुमारी, अनुष्का कुमारी, नाव्या कुमारी (कप्तान), अदिति कुमारी, जैनब परवीन, शिवानी कुमारी, दीपशिखा कुमारी, सपना कुमारी। कोच-ज्योति। मैनेजर-अविनाश।