पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग परिसर में आयोजित ठाकुर प्रसाद स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला कल बुनियाद क्लब (मोकामा) और आजाद क्लब मरांची के बीच खेला जायेगा।
क्रीड़ा भारती पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला पाटलिपुत्र स्पोट्र्स एकेडमी और आजाद क्लब दरियापुर के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सर्वोदय कबड्डी क्लब व अथमलगोला के बीच खेला जायेगा।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में बुनियाद क्लब दरियापुर ने पाटलिपुत्र स्पोट्र्स एकेडमी को 36-19 से हराया। इस मैच में बुनियाद को 4 लोना अंक और 8 बोनस अंक मिला जबकि पाटलिपुत्र को सिर्फ बोनस के रूप में 8 अंक मिले। बुनियाद से कोमल, वर्षा, रुपम, रीता व पूजा और पाटलिपुत्र से निहारिका, साक्षी, काजल, नंदिनी ने उम्दा खेल दिखाया।
दूसरे सेमीफाइनल में आजाद क्लब मरांची ने सर्वोदय क्लब अथमलगोला को 38-17 से हराया। विजेता टीम के लिए गीता कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, छोटी कुमार ने शानदार रेडिंग, कैचिंग का प्रदर्शन किया। आजाद क्लब को 6 लोना अंक और 9 बोनस अंक मिला। सर्वोदय से सुरुचि, रानी ने उम्दा प्रदर्शन कर 10 बोनस अंक बनाये।
बालक वर्ग में खेले गए क्वार्टरफाइनल में अंकित, रितिक, प्रदुम्न, अमन राज, मारुतिनंदन (पाटलिपुत्र स्पोट्र्स एकेडमी), सत्यम व शुभम (बादशाह क्लब, मोकामा), विष्णु व सत्यम (आजाद क्लब दरियापुर), कुषाण, विवेक, आदित्य (लोक जागृति स्पोट्र्स फाउंडेशन) ने अच्छी रेडिंग, कैचिंग का प्रदर्शन किया।
क्वार्टरफाइनल (पुरुष वर्ग) के परिणाम इस प्रकार हैं-
पाटलिपुत्र एकेडमी ने बादशाह क्लब, मोकामा को 36-24, आजाद क्लब दरियापुर ने लोहिया न्यू कबड्डी क्लब को 51-25, अथमलगोला ने मनेर को 17-7, लोक जागृति स्पोट्र्स फाउंडेशन ने दीघा कबड्डी क्लब को 37-26 से हराया।
आयोजन सचिव सह क्रीड़ा भारती पटना के मंत्री यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि कल अपराह्न एक बजे के बाद से दोनों वर्ग का फाइनल मैच खेला जायेगा। फाइनल मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बिहार सरकार के खेल मंत्री प्रमोद कुमार, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सत्ता पक्ष के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा (विधायक), बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर आदित्य शंकर और पटना जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ज्योति सोनी विशिष्ट अतिथि होंगे।
श्री सिंह के अनुसार कल कबड्डी के पांच खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को सम्मानित किया जायेगा। इनमें दोहा एशियाड कबड्डी के स्वर्ण विजेता राजीव कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय कोच चांदनी कुमारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शमा परवीन, प्रो कबड्डी लीग प्लेयर नवीन कुमार और अरमान शामिल हैं।