बेगूसराय। स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग (Begusarai Premier League) में मंगलवार को खेले गए मैच में तेघरा टाइगर ने बेगूसराय चैलेंजर को 5 विकेट से पराजित किया। तेघरा टाइगर के कप्तान अनुराग गौतम बने मैन ऑफ द मैच।
Vijay Merchant Trophy : दूसरी पारी में बिहार के तौफिक ने जमाया शतक, हैदराबाद जीता
बेगूसराय चैलेंजर के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। बेगूसराय चैलेंजर की ओर से गुड्डू यादव 47 और मुरारी ने 33 रन बनाए। तेघरा टाइगर की ओर से अनुराग गौतम 3 विकेट और कुणाल मनी ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी तेघरा टाइगर की टीम 19वें ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। तेघरा टाइगर की ओर से ऋषि सोनी ने 46 रन बनाए और समीर ने 36 रनों का योगदान किया और वही बेगूसराय चैलेंजर की ओर से राम विनीत सरन ने दो विकेट और दिलजीत ने 1 विकेट प्राप्त किया।
CK Naidu Trophy Camp को लेकर खिलाड़ियों में असमंजस, जानें क्या है मामला
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेघरा टाइगर के कप्तान अनुराग गौतम को बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू और राजीव रंजन कक्कू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे जबकि ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे।