बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला तेघड़ा और बछवारा के बीच खेला गया।
बछवारा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। बछवारा की ओर से सचिन ने शानदार शतक लगाया। कुल 100 रनों की पारी खेली और वही प्रिंस 30 रन बनाए जबकि तेघरा की ओर से विश्वजीत ने 1 विकेट, कमल के 1 विकेट, अंकित ने 1 विकेट, मानव अग्रवाल ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी तेघरा की टीम 28 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। तेघरा की ओर से विश्वजीत ने नाबाद 84 रन बनाए। मानव अग्रवाल ने 35 रन बनाए। लालू कुमार ने 32 रन बनाए। वही बछवारा की ओर से गुलशन ने 3 विकेट, राहुल और प्रिंस ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
इसके उपरांत तेघरा ने बछवारा को 5 विकेट से पराजित किया। मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल का मुकाबला मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बछवारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।