आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Junior Division Cricket League) में शनिवार को तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ।
टॉस हारकर न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन 10 विकेट खोकर बनाये। अनूप ओझा ने 33 रन, लव-कुश ने 25 रन, अंकित कुमार ने 28 रन और तेजस ने 18 रनों का योगदान किया। तेघरा क्रिकेट क्लब की तरफ से रितेश-हर्षित और प्रिंस ने दो-दो विकेट प्राप्त किए जबकि अभिषेक राज को एक विकेट मिला।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया। तेघरा की तरफ से आशुतोष सिंह ने सर्वाधिक 74 रन, यश सिंह ने 18 रन और अंकित सिसोदिया ने 20 रन तथा प्रिंस ने 22 रनों का योगदान किया।
न्यू करमन टोला की तरफ से प्रीतम सिंह ने 3 विकेट, ओम ने दो विकेट और विनीत ने 1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष सिंह को जिला पैनल के अंपायर धीरज कुमार के द्वारा दिया गया।
आज के मैच के अंपायर धीरज कुमार और शशांक थे, जबकि स्कोरिंग विक्की ने की। मैच के दौरान सीनियर खिलाड़ी वरूण राज, जितेंद्र कुमार ,आकाश कुमार और जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू)उपस्थित थे। कल का मैच जूनियर डिवीजन में स्टूडेंट इलेवन (ग्रीन) बनाम वाई.एम.सी.सी के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा।