पटना, 7 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 7 फरवरी यानी शुक्रवार को खेले गए मैचों में जाबांज और थंडरबोल्ट ने जीत हासिल की।
जाबांज ने चेंजर्स को 9 विकेट और थंडरबोल्ट ने लायंस को 6 विकेट से हराया।
पहले मैच में जाबांज ने टॉस जीता और चेंजर्स को बैटिंग का न्योता दिया। चेंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाये। जवाब में जाबांज ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में थंडरबोल्ट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में लायंस की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये। मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
चेंजर्स : 25 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन, अंश प्रताप सिंह 35, रेयांश कार्तिक 27, अमन 2/2, शाश्वत 2/16
जाबांज : 9 ओवर में 1 विकेट पर 131 रन, हिमांशु 54, कृष नाबाद 49, हर्ष 1/35
दूसरा मैच
थंडरबोल्ट : 24 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट समर प्रताप सिंह 43, मयंक 21, मिहिर कुमार 3/16, अयान 2/36
लायंस : 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, युवराज 22, हर्षित 16, मयंक 2/19, आशीष 2/7