सासाराम (रोहतास)। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित U-19 सुनील ज्वाला क्रिकेट लीग का सातवां मैच एलीट यंस बनाम एस जे फाइटर के बीच खेला गया। एलीट यंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलीट यंस ने निर्धारित 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 221 रन विशाल स्कोर खड़ा किया।
एलीट यंस की तरफ से प्रिंस ने नाबाद 85 रन,आयुष ने नाबाद 95 रन बनाये। एस जे फाइटर की तरफ से आशादीप ने 1, आयुष ने 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस जे फाइटर की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रनों पर रुक गई। इस तरह से एलीट यंस ने एजे फाइटर को 25 रनो से हराया।
एस जे फाइटर की तरफ से युवराज ने नाबाद 64 रन, आयुष अग्रवाल ने 59 रन, सुधांशु ने नाबाद 20 रन बनाये। एलीट यंस की ओर से प्रिंस, वीरू, वाई.आर ने दो-दो विकेट लिया। प्रिंस राज ने 1 विकेट ने लिया। मैन ऑफ द मैच एलीट यंस के बल्लेबाज प्रिंस को दिया गया। अंपायर की भूमिका में दीपक कुमार, धीरज कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में माही कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा। मौके पर शैलेश कुमार, टीम एसोसिएशन बनारसी दादा, मेंबर मंटू यादव, आजाद खान, संजू बाबा, बबलू कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।