पटना। बिहार की नामी क्रिकेट एकेडमी अंशुल क्रिकेट एकेडमी अपने प्रशिक्षुओं को मैच उपलब्ध कराने के लिए दूसरे राज्यों में खेलने भेजती है। इस कड़ी में एकेडमी की अंडर-17 टीम हरियाणा के सोनीपत खेलने जा रही है।
इस संबंध में अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि सोनीपत के ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी के साथ तीन वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज खेली जायेगी। 21, 22 और 23 सितंबर को वनडे मैच होगा जबकि 24 सितंबर को टी-20 मैच खेला जायेगा।
इस टूर के लिए घोषित एकेडमी टीम की कमान सत्यम को सौंपी गई है। शशांक टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में राधे श्याम, धीरज राजपूत, अर्नवन भारद्वाज, अविराम, यशराज, नायडू, शिवम, गौतम कुमार, लवकुश, पीयूष राज और रौशन कुमार होंगे। टीम के कोच कुंदन कुमार और अमित कुमार होंगे।
टीम की रवानगी से पूर्व अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक राहुल सिंह ने कोच और टीम के खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया।