पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार खेल की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बना चुके बिहार के तौफिक को बिहार टीम के मैनेजर सह नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद ने अपनी तरफ से इंग्लिश विलो बैट प्रदान किया। बिहार के जमुई जिला के रहने वाले तौफिक ने चार मैचों की सात पारियों में दो शतक की मदद से 322 रन बनाये है। एक मैच में उनका दोनों पारियों में शतक है। मनीष आनंद ने कहा कि गुजरात के खिलाफ बुधवार यानी 21 दिसंबर से शुरू होने वाले मुकाबले में तौफिक नये बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं।