पटना, 12 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में कराई जा रही बीसीए अंडर-19 वीमेंस टी20 ट्रॉफी का फाइनल टीम ई और बी के बीच खेला जायेगा।
प्राची सिंह की नेतृत्व वाली टीम ई ने अपने पूल बी में तीनों मैच जीत कर टॉप पर रही जबकि टीम बी अपने पूल ए में तीनों मैच जीत कर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। फाइनल मुकाबला शुक्रवार यानी 13 जून को खेला जायेगा।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रही इस ट्रॉफी के अंतिम दिन खेले गए लीग मुकाबले में टीम ई ने टीम जी को 7 विकेट से जबकि टीम एच को एफने 34 रन से हराया। पूल बी में टीम एच और टीम ने दो-दो मैच जीते जबकि टीम जी का खाता नहीं खुला।
पहले मैच में टीम जी ने टॉस जीता और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाये। साक्षी सिंह ने 53 गेंद में 4 चौका की मदद से 38 रन की पारी खेली। पुष्पा ने 18 रन बनाये।
जवाब में नेहा कुमारी के 50 रन की मदद से टीम ई ने 14.5 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नेहा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम जी : 20 ओवर में चार विकेट पर 96 रन, साक्षी सिंह 38, नेहा यादव 10, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 15, पुष्पा 18, अतिरिक्त 13, अर्पिता 1/15, अर्चना साहनी 1/19, रिया सिंह 1/16
टीम ई : 14.5 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन, नेहा कुमारी 50, प्राची नाबाद 16, अतिरिक्त 18, नंदनी कुमारी 1/24, साक्षी कुमारी 1/24, लक्की कुमारी 1/22
दूसरे मैच में टीम एफ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुएनिर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाये। नंदनी पंडित ने 44, महिमा चंद्रवंशी ने 37 और अनन्या तिवारी ने 26 रन की पारी खेली।
जवाब में टीम एच 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन ही बना सकी और मैच 34 रन से हार गई। कुशमांडा मंगली ने 37 और अनु कुमारी ने 37 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 32 रन बने। विजेता टीम के महिमा चंद्रवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर टीम एफ : 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन, अनन्या तिवारी 26, महिमा चंद्रवंशी 37, नंदनी पंडित 44, अतिरिक्त 24, तान्या मिश्रा 121, रिषिका कश्यप 1/29, जिया सोनी 2/24
टीम एच : 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन, कुशमांडा मंगली 37, अनु कुमारी 37, अतिरिक्त 32, अंशु कुमारी 1/32, अनन्या तिवारी 1/12

