अहमदाबाद। युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर मणिमारन सिद्धार्थ (20 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज हरि निशांत की 35 और बाबा अपराजित की नाबाद 29 रन की सधी हुई पारियों के दम पर तमिलनाडु ने बड़ौदा को रविवार को सात विकेट से हराकर 14 साल के अंतराल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
तमिलनाडु ने नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल को अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से एकतरफा बना दिया।
तमिलनाडु ने खिताबी मुकाबले में बड़ौदा को नौ विकेट पर 120 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर 18 ओवर में तीन विकेट पर 123 रन बनाकर घरेलू टी-20 का बादशाह बनाने का गौरव हासिल कर लिया।