30 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

टेबुल टेनिस : यूटीटी के चौथे सत्र का आगाज चेन्नई लायंस और पुणेरी पल्टन के मैच से

पुणे। स्टार टेबुल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल की चेन्नई लॉयंस और मेजबान पुणेरी पल्टन के मुकाबले से अल्टीमेट टेबुल टेनिस के चौथे सत्र का यहां बृहस्पतिवार को आगाज होगा।

चार साल पहले चेन्नई लॉयंस ने दबंग दिल्ली को फाइनल में हराकर खिताब जीता था और इस बार भी उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। छह टीमों की यह लीग 13 से 30 जुलाई के बीच खेली जायेगी।

शरत उन चार खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें टीमों ने इस बार रिटेन रखा है। चीन में इस साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। बेंगलुरू स्मैशर्स ने मनिका बत्रा को और दबंग दिल्ली ने जी साथियान को बरकरार रखा है ।

मानव ठक्कर मुंबई की कमान संभालेंगे। चार बार के ओलंपियन शरत के अलावा चेन्नई टीम में ऑस्ट्रेलिया के यांगजी लियू और जर्मनी के बेनेडिक्ट डुडा भी हैं। इनके अलावा भारत की सुतीर्था मुखर्जी, पायस जैन और प्राप्ती सेन भी इसी टीम में हैं।

पुणेरी पल्टन में मिस्र के उमर असार पर नजरें होंगी जो इस साल दक्षिण अफ्रीका में विश्व टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी बने। चेक गणराज्य की हाना मातेलोवा महिला वर्ग में विदेशी खिलाड़ी हैं। इनके साथ भारत के स्नेहित एसएफआर, अनुषा के, अर्चना कामथ और मानुष शाह भी खेलेंगे।

बेंगलुरू स्मैशर्स की अगुवाई मनिका करेंगे जिनके साथ अंकुश भट्टाचार्य, सानिल शेट्टी, पॉयमंती बैस्या, कजाखस्तान के किरिल जी और पोलैंड की नताल्या बाजोर हैं।

दबंग दिल्ली के प्रदर्शन का दारोमदार शीर्ष 25 में पहुंचने वाले पहले भारतीय साथियान पर रहेगा। उनके साथ श्रीजा अकुला, अयहिका, अनिर्बान घोष, स्लोवाकिया की बारबोरा बालाजोवा और स्वीडन के जोन पेरसन होंगे।

गोवा चैलेंजर्स टीम में थाईलैंड की सुथासिनी एस और अलवारो रोबल्स खेलेंगे। भारतीय खिलाड़ियों में हरमीत देसाई, के सिन्हा रॉय, एंथोनी अमलराज, टीम रीथ रिष्या प्रमुख हैं।
यू मुंबा टीम में ठक्कर के अलावा दिया चितले, मोउमा दास, ग्रोवर्स के अलावा अरूणा कादरी और लिली झांग नजर आयेंगे ।
सभी मैच शाम 7.30 से शुरू होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights