पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिलाओं की T-20 मैच के बिहार टीम के चयन के लिए दिनांक 30 और 31 मार्च को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार, मोइनुल हक स्टेडियम परिसर, पटना में सुबह 9:00 बजे से ट्रायल प्रारंभ होगा।
दिनांक 30 मार्च को जिन-जिन जिलों का ट्रायल होना है वह निम्न है:
पटना, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, वैशाली, अरवल, गोपालगंज, सारण, सिवान, पश्चिमी चंपारण, बक्सर और भोजपुर ।
शेष बचे हुए सभी जिलों का ट्रायल 31 मार्च को होंगे।
ट्रायल में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ से प्राप्त अनुमोदन पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड एवं माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड के साथ आना अनिवार्य है।
इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कौशल तिवारी मोबाइल नंबर-7004050400, पर संपर्क कर सकते हैं।






- रणजी ट्रॉफी: प्लेट ग्रुप से एलीट में प्रवेश के इरादे से उतरेगा बिहार

- वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने रचा इतिहास

- अररिया जिला क्रिकेट लीग : इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी सेमीफाइनल में

- टी20 विश्व कप : आईसीसी ने बीसीबी का अनुरोध किया खारिज

- झारखंड सीनियर महिला कबड्डी में कोडरमा बना चैंपियन

- सब जूनियर राष्ट्रीय बालक रग्बी में बिहार टीम बनी चैंपियन

- बिहार सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 28 जनवरी से लखीसराय में

- ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2026 : एरिना सबालेंका और कोको गाफ तीसरे दौर में
