पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिलाओं की T-20 मैच के बिहार टीम के चयन के लिए दिनांक 30 और 31 मार्च को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार, मोइनुल हक स्टेडियम परिसर, पटना में सुबह 9:00 बजे से ट्रायल प्रारंभ होगा।
दिनांक 30 मार्च को जिन-जिन जिलों का ट्रायल होना है वह निम्न है:
पटना, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, वैशाली, अरवल, गोपालगंज, सारण, सिवान, पश्चिमी चंपारण, बक्सर और भोजपुर ।
शेष बचे हुए सभी जिलों का ट्रायल 31 मार्च को होंगे।
ट्रायल में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ से प्राप्त अनुमोदन पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड एवं माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड के साथ आना अनिवार्य है।
इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कौशल तिवारी मोबाइल नंबर-7004050400, पर संपर्क कर सकते हैं।






- पटना साई सेंटर के ताइक्वांडो प्रशिक्षु मंजीत ने जीता स्वर्ण

- लोयोला हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल चैंपियन

- मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग : यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब की बंपर जीत

- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल लाइन अप तय

- मधेपुरा में अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे प्रतियोगिता शुरू

- कूच बिहार ट्रॉफी एलीट: झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत

- RANJI TROPHY ELITE : झारखंड के शरणदीप की कप्तानी पारी

- Cooch Behar Trophy Elite 2025 : दिल्ली की ‘लक्ष्मण रेखा’ में फंसे बिहार के बैटर
