Monday, September 1, 2025
Home झारखंडअन्य MFN Contender Series 2025 में झारखंड के स्वास्तिक कुमार ने दिखाया दम

MFN Contender Series 2025 में झारखंड के स्वास्तिक कुमार ने दिखाया दम

महाराष्ट्र के फाइटर को किया नॉकआउट

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 22 अगस्त। भारत में मिश्रित मार्शल आर्ट MMA (Mixed Martial Arts)के उभरते सितारों को बड़ा मंच देने वाले मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) कंटेंडर सीरीज़ Matrix Fight Night (MFN) Contender Seriesमें झारखंड के स्वास्तिक कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। शहीद विजय सिंह पथिक इनडोर स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता में स्वास्तिक ने महाराष्ट्र के फाइटर को महज़ 1 मिनट से भी कम समय में नॉकआउट कर दिया।

झारखंड से पहले खिलाड़ी बने स्वास्तिक

रांची के मेन रोड स्थित 360°स्पोर्ट्स क्लब से प्रशिक्षित स्वास्तिक कुमार, झारखंड से पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने MFN कंटेंडर सीरीज़ में हिस्सा लिया और जीत दर्ज की। वे लंबे समय से कोच सुदामा वर्मा और सह-कोच मोहित कुमार के मार्गदर्शन में मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA) का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

एमएफएन क्या है?

मैट्रिक्स फाइट नाइट Matrix Fight Night (MFN) एक प्रमुख भारतीय MMA प्लेटफॉर्म है जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ संचालित करते हैं।
यह प्रतियोगिता भारत के होनहार MMA फाइटर्स को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का रास्ता तैयार करती है। मैट्रिक्स फाइट नाइट MFN कंटेंडर सीरीज़, एक “फीडर इवेंट” है, जहाँ विजेता खिलाड़ियों को मुख्य इवेंट इंटरनेशनल फाइट नाइट और यूएफसी (International Fight Night और UFC) जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर लड़ने का मौका मिलता है।

प्रतियोगिता में जीतने वाले फाइटर्स को MFN के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट भी मिलता है।

स्वास्तिक की उपलब्धि

स्वास्तिक कुमार की इस तेज़ और दमदार जीत ने झारखंड का नाम मिश्रित मार्शल आर्ट की दुनिया में रोशन कर दिया है। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे आगे आने वाले मैट्रिक्स फाइट नाइट (MFN International Fight Night) में भी अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights