पटना। दीपावली के उपलक्ष्य पर राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में चलने वाले स्टेट कोचिंग सेंटर में बुधवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें बिहार अंडर-19 बालिका प्लेयर स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने शानदार बैटिंग करते हुए 34 रनों की पारी खेली और अपनी टीम स्टेट कोचिंग सेंटर रेड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर रेड ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 142 रन 20 ओवरों में बनाये। रेड की ओर से स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 34,पूजा कुमारी ने 25 रन बनाये।
जवाब में स्टेट कोचिंग ग्रीन की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी और रेड की टीम 35 रन से मैच जीत गई। ग्रीन की ओर सौरभ श्रीवास्तव ने नाबाद 37 और रवि यादव ने 40 रन बनाये। रेड की ओर मुरली ने चार विकेट चटकाये।

