कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सूरज शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने इस्लामिया क्रिकेट क्लब को 131 रन से हराया।
टॉस कटिहार स्पोर्टिंग के कप्तान खालिद आलम ने जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। दो विकेट 33 रन पर गिर जाने के बाद खालिद आलम ने आर्यन चौधरी के साथ 63 रनों की साझेदारी करके टीम की स्थिति को संभालने की कोशिश की पर उनके आउट होने के बाद आये आकाश सिंह ने धमाकेदार तरीके से अपनी पारी का आगाज किया।

आकाश ने आर्यन (77 रन) के साथ मिल कर 118 रन जोड़े। आकाश ने 53 गेंदों में छह छक्के व 8 चौके की मदद से 84 रन बनाये। अनुभवी सूरज शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये और आते ही ज़ोरदार तरीके से आग़ाज़ किया। उन्होंने मात्र 50 गेंदों में तूफानी शतक ठोक डाला। सूरज ने 55 गेंदों में 106 रन 20 चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये।
कटिहार स्पोर्टिंग ने 7 विकेट पर 365 रन का स्कोर खड़ा किया। इस जिला लीग का सर्वाधिक स्कोर है कई दिन पहले सन्नी क्लब के बनाये 355 रनो के रिकॉर्ड को तोड़ा।
इस्लामिया के आकाश डे ने 69 रन देकर चार 4 विकेट लिये जबकि दिग्विजय और अभिज्ञान ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाबी पारी खेलते हुए इस्लामिया के बल्लेबाज़ों ने काफी जीवट का परिचय देते हुए पूरे 40 ओवर तक बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 234 रन बनाये। विशाल सिंह ने चार छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये। उनके अलावा अमन ने 38, दिग्विजय ने 28, कप्तान उमेश ने 31 और आकाश डे ने नाबाद 31 रन बनाये।
गेंदबाज़ी में कटिहार स्पोर्टिंग के निहाल 29 रन देकर 2, आर्यन ने 47 रन देकर 2 जबकि दर्शन और खालिद ने 1-1 सफलता हासिल की।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिग्गज बल्लेबाज सूरज शर्मा को उनके तूफानी शतक के लिए दिया गया।
आज निर्णायक की भूमिका में सुमाभो घोष टॉमपी और अजित सिंह रहे।
कल का मैच स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम शांति भारती क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा। यह खबर जिला संक्युक्त सचिव तौसीफ अखतर ने दी।


