पटना। राजेश कुमार राणा (12 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की दम पर सिविल ऑडिट ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Patna District Senior Division Cricket League) में अमर सीसी पर 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक पर खेले गए मैच में अमर सीसी ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 52 रन बनाये। 53 रन के लक्ष्य को सिविल ऑडिट ने 7.1 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बना कर हासिल कर लिया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनाई गई तदर्थ समिति के द्वारा कराई जा रही इस लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में अमर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 52 रन बनाये। अमर सीसी की ओर सबसे ज्यादा रन अतिरिक्त के सहारे बना। अतिरिक्त से 17 रन बनाये। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष आनंद ने 11 रन की पारी खेली। सिविल ऑडिट की ओर से कप्तान राजेश कुमार राणा ने 12 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में सिविल ऑडिट 7.1 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बना कर मैच जीत लिया। रौनित ने नाबाद 23 और अजित कुमार ने नाबाद 18 रन बनाये। सिविल ऑडिट के कप्तान राजेश कुमार राणा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
अमर सीसी : 15 ओवर में 52 रन पर ऑल आउट आयुष आनंद 11 रन, अतिरिक्त 17 रन, कैफी हसन 3/19, राजेश कुमार राणा 5/12, मोहम्मद रफी 2/4
सिविल ऑडिट : 7.1 ओवर में दो विकेट पर 54 रन, रौनित नाबाद 23 रन, अजीत कुमार नाबाद 18 रन, अतिरिक्त 12 रन, मोहम्मद राशिद 1/21, शामल 1/4