पटना, 8 मार्च। शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीमें आमने-सामने होंगी।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 12 रन और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 45 रन से पराजित किया।
पहला सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने 16.5 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अनिमेष राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया। टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए जयश्री राम के 119 रन की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 258 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 23.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के जय श्री राम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला सेमीफाइनल
सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 16.5 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन, अनमोल 72, हरिओम कुमार 26,पवन कुमार 13,अनिमेष राज 14, अतिरिक्त 15, रिशु 1/38,आयुष 3/32, विराज 5/34
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट, रोहित 31, प्रत्यूष विनायक 25, आयुष 11, मनीष यादव 21, विराज 32,अतिरिक्त 15, प्रिंस दूबे 2/36,हरिओम कुमार 2/23, अनिमेष राज 5/26, दीपक कुमार 1/11
दूसरा सेमीफाइनल
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 4विकेट पर 258 रन, शान गोस्वामी 32,नीरज कुमार 21, प्रियांशु कुमार 25, जय श्री राम नाबाद 119, श्याम आर्या 12,प्रियांशु नाबाद 38, अतिरिक्त 11, करण 1/48,विनय कुमार 1/33,रुपेश 2/40
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट रौनिक 57,अमन 19,करण 48, रवि कुमार 23, प्रियांशु निजाद 10, विनय कुमार 14, अतिरिक्त 19, नीरज 1/48,अजीत सोरेन 1/30, शान गोस्वामी 3/22, आर्यन राज 3/45, हिमांशु कुमार 1/7