पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग मुकाबला 27 मार्च से शुरू होंगे। यह जानकारी लीग के संचालन के लिए बनी समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को वाईएमसीसी बनाम राइजिंग स्टार मुकाबला खेला जायेगा। 29 मार्च को आरवीएनवाईएसी बनाम जीएसी मुकाबला होगा। खिलाड़ियों को सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। सुबह 9.15 बजे टॉस होगा और 9.30 मैच शुरू हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि कुल छह टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। पूल ए में राइजिंग स्टार, वाईएमसीसी और पेसू को रखा गया है जबकि पूल बी बीसीईबी,जीएसी और आरबीएनवाईएसी को रखा गया है। उन्होंने बताया कि पूल का बंटवारा पीडीसीए कार्यालय में सभी संबंधित क्लबों के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी निकाल कर किया गया है।