सिमराही ( सुपौल ) स्थित आनंद होटल सभागार भवन में सुपौल जिला बॉल बैडमिंटन संघ के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामअवतार मेहता ने किया. बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य सचिव गौरी शंकर मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राम अवतार मेहता ने राज्य से आए हुए अधिकारियों को शॉल,पाग एवं बुके देकर सम्मानित किया।
बैठक में सर्वसम्मति से सुपौल जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रूप मे विवेकानंद कुमार एवं उपाध्यक्ष श्यामल किशोर कामत को चुना गया।वही संघ के सचिव सुनील कुमार यादव,संयुक्त सचिव राहुल कुमार एवं कोषाध्यक्ष सरोज कुमार को मनोनीत किया गया।
नवगठित सुपौल जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिले में स्कूल व कॉलेज के बालक व बालिका खिलाड़ियों के लिए शीघ्र हीं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। अब सुपौल के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी भी राज्यस्तरीय व राष्ट्रीयस्तर के प्रतियोगिता में विधिवत रूप से भाग ले सकेंगे।
बैठक में जयशंकर गांधी,संतोष कुमार शर्मा,राकेश रंजन,प्रवीण कुमार ठाकुर ,बादल कुमार,अमित कुमार ठाकुर,मुकुल दास,संजय कुमार सिंह,प्रभु कुमार उपस्थित थे।