सीवान। स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में चल रही सीवान जिला क्रिकेट लीग (Siwan District Cricket League) के अंतर्गत खेले गए मैच में सनशाइन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स इलेवन को 8 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन ने 17 ओवर में 55 रन बनाये। फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से अंकुश कुमार ने 35 रन बनाये। सनशाइन के निलेश और यश ने 3-3 विकेट और रयान- धनु ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में सनशाइन की टीम 11 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सनशाइन की तरफ से शोभित ने 37 रन बनाए। फ्रेंड्स इलेवन के गुलशन ने 2 विकेट लिया। सचिव नंदन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार यानी 19 दिसंबर का मैच हुसैनगंज क्रिकेट क्लब बनाम परांजल स्पोर्ट्स एकेडमी स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा।