भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित कैमूर जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सनराइज क्रिकेट क्लब ने अजय क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराया।
सुबह सनराइज के कप्तान विवेक मोहन ने टास जीता और एसीए को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। बेहद सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए एसीए ने निर्धारित 32 ओवर में फैजान के नाबाद 56, कप्तान संजीत के 46 और रिषभ के 31 रन की बदौलत 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। अलीजान ने 2 और विकास ने 1 विकेट चटकाये।
![This image has an empty alt attribute; its file name is nakshtravanni-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/nakshtravanni-1024x576.jpg)
जवाब में सनराइज के बल्लेबाज भी सधे हुए अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलते रहे और आसानी से जीत के करीब पहुंचते नजर आये लेकिन कप्तान विवेक (40 रन), अलीजान (28 रन), राहुल (20 रन) और अमन (17 रन) के उपरी क्रम के पवैलियन लौटते ही एसीए के स्पिनरों आनंद सागर ने 3 और पंकज व विकास ने 2-2 विकेट चटका कर मैच का पासा पलट दिया पर एक बार फिर अभिनव ने धैयपूर्ण पारी खेल कर अपनी टीम को दो ओवर शेष रहते हुए जीत दिला दी।
मैन ऑफ द मैच अलीजान को घोषित किया गया लेकिन अलीजान ने अपना पुरस्कार अभिनव को प्रदान कर दिया। अंपायरिंग भानू पटेल व विक्रम सिंह गोपी और स्कोरिंग सौरव ने किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)