भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 15वें मुकाबले में सनराइज क्रिकेट क्लब ने जुपिटर क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।
सुबह सनराइज के कप्तान विवेक मोहन ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। जुपिटर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। अभिषेक ने 53, दिलीप ने 32, अनमोल ने 28 और आकाश ने 14 रन बनाये।
सनराइज की तरफ से अभिनव और अलीजान ने 3-3 और विकास व विजय ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में खेलने उतरी सनराइज की टीम 17.2 ओवर खेलकर मात्र 3 विकेट खोकर 158 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कप्तान विवेक मोहन ने 64, राहुल चौबे ने 46 और अलीजान ने 24 रन बनाये।
जुपिटर की ओर से अभिषेक ने 2 और कन्हैया ने 1 विकेट चटकाये। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अलीजान को आलराउंड प्रदर्शन के लिए रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग मनीष सिंह व रजनीश सिंह बिट्टु ने तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।