नवादा। नवादा जिला के सिरदला ब्लॉक के लौंद बाजार के हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रहे लौंद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ ने कुसुम वॉरियर्स को 73 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सौरव सिंह ने 52, प्रिंस सिंह ने 50, अलीजान ने 46, विवेक मोहन ने 44 रन बनाये।

कुसुम वॉरियर्स की ओर से जितेंद्र, रितिक और हर्ष ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में कुसुम वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर ही बना पाई। कुसुम वॉरियर्स की ओर से विवेक कुमार ने नाबाद 70, विशाल ने 25, प्रशांत ने 22 और हर्ष ने 17 रनों का योगदान दिया।
सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ की ओर से अलीजान और विजय यादव ने दो-दो विकेट झटके जबकि प्रिंस वैभव और आशीष ने एक-एक विकेट हासिल किए।
मैच शानदार प्रदर्शन के सनराइज क्रिकेट क्लब के अली जान को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।
आज के मैच के अंपायर राकेश रंजन एवं अजय कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अवनीश एवं ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में रितिक मौजूद थे। मैच के दौरान सुरेश यादव, मनीष कुमार गोविंद, भभुआ के संजय कुमार, आशीष पटेल, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अवधेश कुशवाहा, गौरव, सरवन कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच : नालंदा क्रिकेट क्लब बनाम नवादा क्रिकेट एकेडमी

