पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में चल रही जय सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के छठे मैच में सन साइन क्रिकेट क्लब ने पूर्णिया सुपर किंग्स को 59 रनों से हराया।
सन साइन क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए। सन साइन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मोकर्रम ने 17 रन एवं कौशल ने 16 रन बनाए। पूर्णिया सुपर किंग्स के गेंदबाज अनीत ने 7 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट एवं रवि शंकर टोनू ने 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
115 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया सुपर किंग्स की टीम महज 15.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर केवल 56 रन ही बना सकी। पूर्णिया सुपर किंग्स के बल्लेबाज रविशंकर टोनू ने 14 रन एवं अभिजीत ने 05 रन बनाए।
सन साइन क्रिकेट क्लब की तरफ सागर दास 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट व सचिन ने 4.5 ओवर 7 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
सन साइन क्रिकेट क्लब ने इस मैच 59 से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सन साइन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सागर दास बने।
इस मैच के निर्णायक बीसीए स्टेट पैनल अंपायर राघव ठाकुर एवं बी सी ए स्टेट पैनल सुजीत सिंह एवं स्कोरर विकल्प झा थे।
इस मौके पर संघ के संयुक्त सचिव विजय मल्लिक , कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह ,निशांत सहाय मौजूद थे
पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल जूनियर एवम सब जूनियर डिवीज़न का मैच स्थनीय डी एस ए मैदान मैं 18 फरबरी 2021से खेला जायेगा। संघ के सचिव जयंत कुमार उर्फ़ गौतम चौधरी ने बताया कि 18 फरवरी से सुबह सत्र में जूनियर डिवीजन एवं दूसरे सत्र में सब जूनियर का मैच खेला जायेगा।