पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 36वें ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल का सामना रेड कारपेट हाईस्कूल से होगा।
सेमीफाइनल में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से व रेड कारपेट स्कूल ने कैम्ब्रिज पव्लिक स्कूल को 1 विकेट से पराजित किया।
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के गोबिन्द गुप्त (65 रन) को मैन आफ द मैच का अवार्ड कमल नोपानी व डा. तिलक राज गांधी ने दिया।
जबकि रेड कारपेट स्कूल के सत्यम कुमार ( 31 नाबाद रन व 1 विकेट) को मैन आफ द मैच का अवार्ड रणजी खिलाडी निखिलेश रंजन ने दिया।
आज का दोनों सेमीफाइनल मैच में रोमांच चरम पर था। दोनों मैचों का परिणाम अंतिम ओवर में आया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल के रौशन निराला (64 रन), विराट पांडेय (65 रन) एवं संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के गोबिन्द गुप्त (65 रन), हिमांशु सागर (34 रन) की बल्लेबाजी देखने लायक थी। इन चारों बल्लेबाजों ने विकेट के चारों ओर आकर्षक शाट लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया और होनहार प्रतिभा होने का परिचय दिया। सुशान्त आजाद ने भी गेंदबाजी में अपना कमाल दिखलाया उनकी धातक गेंदबाजी 9/4 रन के आगे कैम्ब्रिज पव्लिक स्कूल की टीम 94 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल : 177/5 (25 ओवर) विराट पांडेय 65 रन एरौशन निराला 64 रन, दिव्यांशु 22 रन, आदर्श कुमार 2/26
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल : 178/7 (24.5 ओवर) गोविन्द गुप्त 65 रन, हिमांशु सागर 34 रन,अनमोल सिंह 29 रन, पंकज अवस्थी 22 रन, मोहम्द अयुब 3/18, बादल कनोजिया 2/27
दूसरा मैच
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल : 94/10 (24.2 ओवर), अनिमेष 25 रन, प्रशांत 13 रन, पीयूष यादव 12 रन, दीपेश गुप्ता 10 रन, सुशान्त आजाद 4/9, राहुल मिश्रा 2/25
रेड कारपेट हाई स्कूल : 98/9 (24.5 ओवर) गौरव धोष 22 रन, सत्यम नाबाद 31 रन, हर्ष राज 16 रन, धन्नजय सिंह 12 रन, आदित्य कुमार 3/15,अर्जुन कुमार 2/16
- MENS U23 STATE A TROPHY में अंकुश का धुआंधार शतक, बिहार ने चखा जीत का स्वाद
- Shubhkamana Cup क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का शानदार आगाज, गया की टीम जीती
- Moinul Haque Cup Football में कटिहार ने अररिया को हराया
- 14वीं हॉकी बिहार सबजूनियर Women’s Hockey का खिताब पटना ने जीता
- नालंदा ई ने जीता Nalanda District Junior Cricket League का खिताब
- अटल बिहारी वाजपेयी women’s cricket : बिहार पिंक एवं बिहार नार्थ की टीम सुपर लीग में
- Bihar State Table Tennis : नीलांजना शर्मा को बालिका अंडर-11 एकल का खिताब
- रेखा राय मेमोरियल पटना Junior Division Football League में दूजरा एफसी विजयी