ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल ने हैप्पी हाई स्कूल को 6रनों से हराया
अंकित कुमार और प्रखर ग्यान बने कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच
पटना। देव पब्लिक स्कूल ने दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से पराजित कर स्थानीय उर्जा स्टेडियम में इन्दू नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रही बीपीएस फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल ने हैप्पी हाई स्कूल को 6 रनों से पराजित कर पूल बी में 3 अंक प्राप्त किए।
देव पब्लिक स्कूल के अंकित कुमार जिन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट एवं ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रखर ज्ञान जिन्होंने 62 रनों की पारी खेली को कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच का पुरस्कार डा. तिलक राज गांधी व कमल नोपानी ने दिया।
आज के पहले मैच में दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार (11/4) की घातक गेंदबाजी के आगे 19.2 ओवर में 63 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाव में खेलते हुए देव पब्लिक स्कूल 13.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए।
दूसरे मैच वर्षा के कारण 21 ओवर का हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की टीम 21. ओवर में 9 विकेट खोकर 149 का स्कोर खडा किया। जवाव में खेलते हुए हैप्पी हाई स्कूल की टीम 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल : 63/10 (19.2 ओवर), मोहित कुमार 19 अंकित कुमार 11/4, प्रभात राज 11/2, अवरार 16/2 देव पब्लिक : 67/1 (13.2 ओवर) रितिक कुमार 34, अमन 25 नवीन 10/1
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल 149/9, 21 ओवर प्रखर ग्यान 62, मयंक 31, राहुल 30, रोहित कुमार 34/3
हैप्पी हाई स्कूल : 143/7 (21 ओवर) अभ्युदया सिंह 34, रवि 19,आरभ 16 रोहित कुमार 14, सोनु 12, नीज 16/3,राहुल 17/2
प्रतियोगिता का अगला मैच 3 अप्रैल से खेला जाएगा।