दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन चीन में 27 अप्रैल से चार मई तक होने वाले सुदीरमन कप बैडमिंटन फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे।
भारत ने अपनी रैंकिंग के आधार पर प्रतिष्ठित मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। भारत को ग्रुप डी में इंडोनेशिया, डेनमार्क और इंग्लैंड के साथ रखा गया है।
14 सदस्यीय भारतीय टीम में सात्विक-चिराग की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली फिटनेस के कारण नहीं खेल पाएंगी। उनकी जगह प्रिया कोंजेंगबम और श्रुति मिश्रा महिला युगल में खेलेंगी। हरिहरन ए और रूबेन कुमार पुरुष युगल में सात्विक-चिराग के बैकअप होंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। उन्होंने कहा कि टीम पदक जीतकर इतिहास रच सकती है।
पुरुष एकल में सेन के साथ एच एस प्रणय भी होंगे। महिला एकल में सिंधू के साथ अनुपमा उपाध्याय खेलेंगी। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगे।