Friday, October 31, 2025
Home बिहारफुटबॉल सुब्रतो कप बालक U-17: मधेपुरा और जमुई क्वार्टरफाइनल में

सुब्रतो कप बालक U-17: मधेपुरा और जमुई क्वार्टरफाइनल में

पटना की टीम हारी, शिवहर और वैशाली की भी धमाकेदार जीत

by Khel Dhaba
0 comment

बेगूसराय, 6 अगस्त। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार के बैनर तले जिला प्रशासन बेगूसराय की मेजबानी में चल रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालक व बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार से बालक वर्ग के मुकाबले शुरू हए।

पहले दिन खेले गए मुकाबले में जीत हासिल कर मधेपुरा और जमुई की टीमें जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गईं। इस प्रतियोगिता में कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार पूलों में बांटा गया है। तीन पूलों में छह-छह जबकि एक पूल में पांच टीम हैं। मुकाबले नॉकआधार पर खेले जा रहे हैं।

यमुना भगत स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए बालक वर्ग के मुकाबले में शिवहर, वैशाली, मधेपुरा, जमुई ने जीत हासिल की। अगले चरण में मधेपुरा ने किशनगंज और पटना ने जमुई को हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

शिवहर ने कैमूर को 5-2 से हराया। शिवहर की ओर से चुन्नू ने 2, नकी ने 2 और मो. अनवर ने 1 गोल दागे। कैमूर की ओर से रवि और अभिषेक ने टीम के लिए 1 – 1 गोल किया।

वैशाली ने भोजपुर को 2-0 से हराया। वैशाली की ओर से हिमांशु ने 1 और सुमित ने 1 गोल किया। भोजपुर की टीम कोई गोल नहीं कर पाई।

मधेपुरा ने एक तरफा मुकाबले में गोपालगंज को 4-0 से हराया। मधेपुरा की ओर से आयुष राज ने 2, करण और आदित्य ने 1-1 गोल दागे। गोपालगंज की टीम गोल का खाता नहीं खोल पाई।

चौथे मैच में जमुई ने मुंगेर को 4-2 से हराया। जमुई की ओर से सूर्या, हिमांशु शेखर, अविनाश और शिवम ने अपनी टीम के लिए 1-1 गोल किया। मुंगेर की ओर से मो. असद ने 1और अहसन राजा ने भी 1 गोल दागे।

पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा ने किशनगंज को 2-0 से हराया। मधेपुरा की ओर से करण ने 1और प्रकाश ने भी एक गोल दागे। किशनगंज की टीम कोई गोल नहीं कर पाई।
दूसरे प्री क्वार्टरफाइनल में जमुई ने पटना को 1-0 से हराया। मैच में 1 मात्र गोल जमुई की ओर से अविनाश ने किया। पटना की टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ।

सुबह में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर इस मैच का उद्घाटन किया उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि बिहार के ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि खेल से एकता का संदेश मिलता है। बेगूसराय को लगातार खेल के विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिल रही है, जो बेगूसराय में खेल का एक वातावरण बना रहा है.जिला प्रशासन बेगूसराय और खेल विभाग बेगूसराय द्वारा हर तरह से इस प्रतियोगिता की शानदार तैयारी की हुई है।

उन्होंने ये भी कहा कि शारीरिक शिक्षकों के कठिन मेहनत तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।

उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभाई। पूरे आयोजन में संजीव कुमार मुन्ना, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राम बाबू सिंह, शशिकांत, शुभम ,रितेश , मणिकांत, दीपक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights