पटना, 15 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी और जूनियर शुक्ला एफसी ने जीत हासिल की। पहले मैच में स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी ने राम लखन एफए को 1-0 जबकि दूसरे मैच में जूनियर शुक्ला एफसी ने करीमा दयाल एफसी को 1-0 से मात दिया।
पहले मैच में स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी ने राम लखन एफए को 1-0 से हराया। खेल के 47वें मिनट में स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी की ओर से क्षितीज प्रकाश ने गोल दागा। क्षितीज प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा प्रसाद ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में जूनियर शुक्ला एफसी ने करीमा दयाल एफसी को 1-0 से पराजित किया। खेल के दूसरे मिनट में आर्यन सिंह ने गोल दाग कर जूनियर शुक्ला एफसी को आगे बढ़ाया और यही परिणाम अंत तक कायम रहा। जूनियर शुक्ला एफसी के पीयूष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व राष्ट्रीय रेफरी वाईएन पंडित ने प्रदान किया।
16 दिसंबर के मैच
रैनबो एफए बनाम पीएसएफ जूनियर
इलेवन ब्रदर्स एफसी बनाम जूनियर न्यू यारपुर एफसी