आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने अवेंजर क्रिकेट क्लब को 102 रनों से हराया। जूनियर डिवीजन में राइजिंग स्टार क्लब ने अवेंचर क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हराया।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मैच महाराजा कॉलेज में एवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच खेला गया। एवेंजर क्रिकेट क्लब के कप्तान नितेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत ने 58 रन, कुणाल ने 39 रन, विद्यासागर ने 16 रन, रत्नेश नंदन ने 16 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अवेंजर क्रिकेट क्लब महज 82 रन पर ऑल आउट हो गई। एवेंजर की ओर से कप्तान नितेश ने 16 रन, गोविंदा ने 16 रन, निलेश ने 18 रनों का योगदान दिया। वहीं स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अभिमन्यु ने सर्वाधिक चार विकेट, कनिष्क ने 3 विकेट, अशोक ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मैच 102 रनों से जीत लिया। इस मैच के अंपायर प्रदर्शित और राकेश थे स्कोरर की भूमिका में रोहित थे।
जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग का मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम अवेंजर्स क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे जैन कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया। राइजिंग स्टार पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 137 रन बनाये।
आतिश कुमार यादव ने 28 रन, मोहम्मद शाहबाज खान ने 29 रन, अमृतेश ने 25 रनों का योगदान दिया। अवेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से धीरज ने सर्वाधिक 3 विकेट, अनीस ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब मात्र 112 रन पर ही सिमट गई।
अवेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से करते हुए मुन्ना ने 32 रन राहुल ने 30 रनों का योगदान दिया वही राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से करते हुए अभिषेक ने 3 विकेट अमृत में 3 विकेट रितेश ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब इस मैच को 25 रनों से जीत लिया।
इस मैच के अंपायर विशेष कुमार एवं कुंदन राज थे वही स्कोरर की भूमिका में रितिक उपाध्याय थे। कल का मैच सीनियर डिवीजन में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच महाराजा कॉलेज में खेला जाएगा वहीं जूनियर डिविजन का मैच ए सी सु जगदीशपुर बनाम आरा क्रिकेट अकादमी बी का मैच सुबह 9 बजे से जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय उर्फ ज्ञानू ने दी।