आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब और न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू को पांच विकेट से हराया। जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब ने सीएबी को 40 रनों से पराजित किया।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह 9 बजें से
जैन कॉलेज आरा के ग्राउंड पर खेली गई जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब की ओर निर्धारित 30 ओवर के मैच में आठ विकेट खो कर 164 रनों का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी भोजपुर के समक्ष रखा।
न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब की ओर से वीरु ने 37 रन, समीर ने 16 रन, राहुल कुमार सिंह ने 45 रनों का योगदान दिया।
सीएबी की ओर से मोहित ने दो, लव ने एक और हिमांशु ने 2 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में सीएबी की पूरी टीम मात्र 124 रनों पर ढेर हो गई। सीएबी की ओर से हिमांशु ने 18 रन, रितिक उपाध्याय ने 18 रन, कुंदन राज ने 26 रन, प्रिंस ने 13 रन, अर्चित ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया।
इस प्रकार न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब ने सीएबी को 40 रनों से पराजित किया। इस मैच के अंपायर विशेष कुमार और रौशन सिंह थे।
महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 180 रनों का लक्ष्य स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब के समक्ष रखा।
स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने 28 रन, संतोष ने 36 रन, विकास ने 47 रन, आशुतोष ने 24 रनों का योगदान दिया। स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से विपुल सिंह ने चार, प्रभात ने तीन, अर्नव ने दो, समरेश ने एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट खोकर कर लक्ष्य प्राप्त कर किया। स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जितेन्द्र पाण्डेय ने 49 रन, अजीत कुमार पांडेय ने 18 रन, कप्तान विपुल सिंह ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली।
कप्तान विपुल सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू को पांच विकेट से पराजित किया।
इस मैच के अंपायर रानु और सोनू थे। कल सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।