पटना, 26 मई। स्थानीय टेलीकॉम रीक्रिएशन क्लब के वॉलीबॉल कोर्ट पर शनिवार यानी 25 मई को स्ट्रेट ड्राइव बिहार प्रो इनविटेशन मेंस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, क्रिकेट कोच प्रेम बल्लभ सहाय, पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी मोहन कुमार सिन्हा, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर अशोक तालापत्रा, स्ट्रैट ड्राइव के पदाधिकारीगण प्रेम नाथ खन्ना एवं उत्तम तालापत्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
शनिवार को खेले गए मैचों में सारण, समस्तीपुर, भागलपुर ने जीत हासिल की। सारण ने बेगूसराय को 25-8, 25-12, समस्तीपुर ने पटना को 25-18, 25-23, भागलपुर ने बेगूसराय को 25-18,25-22 से पराजित किया।
28 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुकाबले राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जा रहे हैं। मैच शाम 6 बजे से प्रतिदिन खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों को जर्सी आयोजकों की ओर से दी गई है।
स्ट्रेट ड्राइव निजी क्षेत्र की खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली कंपनी है. केंद्र और राज्य सरकार की खेल योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए जैसे खेलो इंडिया, इन उद्देश्यों से स्ट्रेट ड्राइव ने अभी तक बिहार में कई प्रतियोगिताएं कराई है।