पटना। अगर आपने दस दिन पहले मोइनुल हक स्टेडियम के मेन ग्राउंड को देखा होगा और अभी जा कर देखेंगे तो अंतर पायेंगे। 10-15 दिनों में ग्राउंड की कायापलट हो गई है। राजधानी में हुए भारी जल जमाव के बाद स्टेडियम की हालत काफी खराब हो गई थी, लेकिन अभी इसकी हालत पहले से काफी बदल गई है। यह सब हुआ पिच क्यूरेटर देवीशंकर और उनके सहयोगियों की मेहनत की बदौलत। इसमें मंटू कुमार सिंह, शुभम कुमार, हिमांशु राय, मनीष कुमार, सरिता देवी सहित अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। पानी निकलने और ग्राउंड सुखने के बाद इन लोगों ने तेजी से काम किया और ग्राउंड की स्थिति काफी बेहतर कर दी है। इसी ग्राउंड पर अगले महीने रणजी ट्रॉफी सहित अन्य मुकाबले खेले जाने हैं।



जल जमाव के बाद की स्थिति

वर्तमान की स्थिति
