पटना। ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी द्वारा प्रथम बिहार राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप (बालक व बालिका) का आयोजन कल से (6 अगस्त से) कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला ग्रैपलिंग कमेटी के सचिव रवि रंजन कुमार की देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

दो दिवसीय इस चैंपियनशिप का उदघाटन दोपहर 1 बजे गृह विभाग के विशेष सचिव -सह- ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक विकास वैभव (आईपीएस) एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक -सह- संरक्षक ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार रंजीत कुमार सिंह (आईएएस) करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालक व बालिका खिलाड़ियों का वजन सुबह 9 बजे से लिया जायेगा।








