पटना। ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ के सेक्रेटरी बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ के तत्वावधान में आगामी 3 और 4 सितंबर को गुलमोहर पार्क, कंकड़बाग (पटना) में 15वीं सब जूनियर, 16वीं जूनियर और 17वीं सीनियर स्टेट सेपक तकरा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों से करीब 250 बालक – बालिका खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान सेपक टाकरा फैंस क्लब पटना सेंटर प्रभारी पंकज कुमार रंजन ने बतौर आयोजक बताया कि संघ की ओर से रहने व खाने की बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है।
आयोजन समिति में भूतपूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोषाध्यक्ष ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ डॉ. करुणेश कुमार, भूतपूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत कुमार, अमित प्रकाश, सचिन चंद्रा, सोनू कुमार, रास्ट्रीय निर्णायक सोमेश्वर शर्मा,राष्ट्रीय निर्णायक सह पटना जिला सचिव अरूण कुमार आदि शामिल हैं।