शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर 23 मार्च को करेंगे तरंग प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन
22 मार्च से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर,कंकड़बाग,पटना में हो रहा ‘तरंग’ का आयोजन
बिहार में बुनियादी स्तर पर स्कूल के लड़के लड़कियों में खेल कूद के विकास के लिए प्रतियोगिता है ‘तरंग’
प्रखंड, जिला और प्रमंडल स्तर पर तरंग प्रतियोगिता में चुन कर आए 1500 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय फाइनल 22 से 25 मार्च तक पटना में
पटना। पाटलिपुत्र खेल परिसर,कंकड़बाग,पटना में 22 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाली बिहार की विद्यालय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता बुधवार से शुरू होगी। बिहार की स्थापना के 111 वें वर्ष में मनाए जाने वाले ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री, डॉक्टर चंद्रशेखर ,23 मार्च को पाटलिपुत्र खेल परिसर में अपराह्न 3 बजे करेंगे। कला,संस्कृति और युवा विभाग,बिहार सरकार के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बिहार में खेल के विकास के लिए स्कूल स्तर पर ही बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना ,कला, सांकृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने तरंग प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि लगभग एक साल से प्रखंड और जिला स्तर पर चल रही रही तरंग प्रतियोगिता में खेल कूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में स्कूल के हजारों लड़के लड़कियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसमें 12 से कम,14 से कम और 17 से कम आयुवर्ग के तीन श्रेणियों में प्रखंड ,जिला और प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रखंड स्तर पर हुई प्रतियोगिता में चयनित विजयी खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए और वहाँ से चुने जाने के बाद अपने प्रमंडल की टीम में शामिल हुए हैं। बिहार के 9 प्रमंडल के लिए चयनित 1476 खिलाड़ी अपने अपने प्रमंडल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 22 मार्च से 25 मार्च तक पटना मे शामिल हो रहे हैं।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि एकल विजेता के लिये जहां 12 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़के लड़कियों के लिए 60 मीटर और 300 मीटर दौड़, लंबी कूद और बॉल थ्रो की प्रतिस्पर्धा होगी वहीं 14 और 17 से कम आयुवर्ग की श्रेणी के लिए 100 मीटर ,800 मीटर दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । 17 से कम आयुवर्ग के लिए गोला फेंक और 14 से कम आयुवर्ग के लिए इसकी जगह बॉल थ्रो की प्रतिस्पर्धा होगी । टीम विजेता के लिए खो खो ,कबड्डी और फुटबॉल खेलों को प्रतिस्पर्धा में शामिल किया गया है। प्रतियोगिता 22 मार्च से 25 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से शुरू हो जाएगी।
खेल और खिलाड़ियों के बुनियादी स्तर पर विकास के लिए बिहार सरकार की प्रतिबद्धता के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक प्रखंड में खेल के स्टेडियम और हर जिले में खेल भवन का निर्माण किया जा रहा है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ उनके स्तरीय समुचित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है । इसी क्रम में प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक तरंग जैसी खेल कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं समय समय पर कराई जा रहीं हैं।





