मधेपुरा, 16 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, मधेपुरा की मेजबानी में यहां चल रही बिहार एसजीएफआई बालक अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में टीमों के बीच चैंपियन बनने की कश्मकश जारी है। आयोजन के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि मैच दिन-रात दोनों में खेले जा रहे हैं और यहां खिलाड़ियों के रहने से खाने के लिए उत्तम व्यवस्था है।
अबतक खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं-
सारण ने गया को 31-20, वैशाली ने पूर्णिया को 43-18, पटना ने बक्सर को 53-23, बांका नी सीवान को 45-44,नवादा ने सीतामढ़ी को 55-19, दरभंगा ने गोपालगंज को 34-18, एकलव्य ने सुपौल को 46-14, कटिहार ने जहानाबाद को 59-57, पश्चिम चंपारण ने शिवहर को 48-45, गया ने मधुबनी को 51-12, कैमूर ने वैशाली को 38-16, सहरसा से सीतामढ़ी को 46-41, दरभंगा ने नवादा को 58-33, अरवल ने किशनगंज को 44-29 से हराया। बक्सर बनाम बांका मैच 40-40 से टाई रहा।
मैच को संपन्न कराने में जयशंकर चौधरी, प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार नंदा, रोशन कुमार, आदित्य कुमार, अमर, दीपक कुमार सिंह, गोपाल कुमार सिंह, सुनील कुमार शर्मा, गुलशन कुमार, सौरभ कुमार, मुरली कुमार,नीतिश पाठक, सोनू कुमार सिंह, सुगंध कुमार, गुलशन कुमार,किशोर कुमार, प्रिंस राशि जुटे हैं।