पटना, 30 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय अंतर प्रमण्डल विद्यालय वॉलीबॉल एवं ताइक्वांडो बालिका (अंडर-14, 17, 19 ) प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। ताइक्वांडो अंडर-14 आयु वर्ग के 32 किलोग्राम से कम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक पटना की अराध्या कुमारी ने जीता।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि श्री रवींद्र नाथ चौधरी कार्यकारी निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जागृति प्रभात, वरीय उप समाहर्ता, पटना और श्री हिमांशु सिंह, उप निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
मुख्य अतिथि श्री रवींद्र नाथ चौधरी, कार्यकारी निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने खेल में लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत करें तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रौशन करें।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती जागृति प्रभात ने अपने संबोधन में जीवन में खेलकूद की महत्ता को बताते हुए कहा कि इससे न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
विशिष्ट अतिथि श्री हिमांशु सिंह, उप निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
सभी अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आनंदी कुमार, उपनिदेशक, शा.शि.,पटना प्रमंडल ने किया। सभी अतिथियों को हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैनाल ने किया। सभी प्रतिभागियों को वॉलीबॉल खिलाड़ी सुश्री सिमरन ने खेलों में नियमों का पालन करने एवं खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर श्री संजीव कुमार सिंह उपाधीक्षक शा० शि०, कटिहार, श्री अविनाश सिंह एन आई एस वालीबॉल प्रशिक्षक सहित विभिन्न जिलों से दल प्रभारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वॉलीबॉल
अंडर-14 : तिरहुत ने पूर्णिया को 2-0 (25-0, 25-0), दरभंगा ने मगध को 3-0 (21-25, 25-15, 25-9) से हराया।
अंडर-17 : तिरहुत ने पूर्णिया को 2-0 (25-23, 25-17), दरभंगा ने मगध को 2-0 (25-8,25-15), भागलपुर ने कोसी को 2-0 (25-8, 25-13), सारण ने मुंगेर को 2-0 (25-23, 25-20) से हराया।
अंडर-19 : दरभंगा ने मगध को 2-0 (25-15, 25-12) से हराया।
ताइक्वांडो अंडर-14 अंडर-32 किलो : स्वर्ण-अराध्या कुमारी (पटना), मुस्कान कुमारी (दरभंगा), कांस्य-संजू कुमारी (सारण) व अनन्या कुमारी (पूर्णिया)