रांची। राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप 2019 का उद्घाटन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में पूर्व हॉकी ओलंपियन खिलाड़ी सिल्वानुस डुंगडुंग और मनोहर टोपनो ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि खिलाड़ियों का काम है मेहनत करना तभी आपको सफलता मिलेगी ना कि भगवान भरोसे छोड़ देना। पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो ने कहा कि राज्य सरकार आज बहुत सारी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जो राज्य के लिए बहुत ही अच्छा कदम है। खिलाड़ियों को नए-नए प्लेटफार्म मिल रहे हैं जिससे वह अपना परिचय दे सकते हैं इससे पूर्व मुख्यमंत्री कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
इस अवसर पर राज्य खेल समन्वयक सह जिला खेल पदाधिकारी लातेहार उमाशंकर जसवाल खेल सलाहकार झारखंड खेल प्राधिकरण देवेंद्र कुमार सिंह, संपदा पदाधिकारी गणेश ओझा, ओएसडी प्रमोद शरण, स्टेडियम मैनेजर शंकर पाल, तकनीकी पदाधिकारी सरोज महतो, विजय केस्पोटा, मंगल मींज के अलावे बड़ी संख्या में खेल मित्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में कुल 8 जोन की बालक-बालिका वर्ग में 16 टीमें भाग ले रही हैं प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है जिसमें दोनों वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री कप देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। मैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी एवं मंदिर मैदान मोराबादी में खेला जा रहा है।