सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में प्लस टू उच्चतर विद्यालय धरहरा मुरादपुर में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 30 रनों से पराजित किया।
स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान शिवम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवर के मैच में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के बल्लेवाजों ने 39.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर संजीव के 67 रन (46 बॉल), अनुज के 51 रन (59 बॉल) एवं अंकित के 32 रन (35 बॉल) की सहायता से 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। विष्णु ने 6 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट,जयंत ने 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट,सोनू ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट एवं मुकेश ने 7.3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में डायमंड क्रिकेट क्लब के बल्लेवाजों ने 32 ओवर खेलकर संतोष के 32 रन नाबाद (22 बॉल), मुजीब खान के 32 रन (32 बॉल), विष्णु के 27 रन (24 बॉल), प्रिंस के 23 रन (17 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी। स्टार इलेवन की ओर से शिवम ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट, रौशन ने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट,संजीव ने 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट एवं आशीष ने 7 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

मैच के निर्णायक कुणाल चौधरी एवं मो अकबर तथा स्कोरर सचिन कुमार थे। मैच में विश्वनाथ कुमार, पंकज कुमार ठाकुर,निलेन्दु झा,राजकिशोर चौधरी,अशफ़ाक़ खान इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में बमबम, डमरू, शिवा, त्रिशूल, सुमित, अमृतांश दीप, निशांत दीप इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।