पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में आयोजित नालंदा प्लेयर्स मेमोरियल डिस्ट्रिक जूनियर लीग का खिताब स्टार क्रिकेट क्लब सी ने जीत लिया। उसने फाइनल में गेटवे क्रिकेट क्लब ई को नौ विकेट से पराजित किया।



गेट वे क्लब ई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 21.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये। हर्ष ने 34 रन, शिवम ने 11 रन बनाये। मिश्रा ने 4 विकेट, अज़हरुद्दीन, प्रभाकर, अजीत ने 1-1 विकेट चटकाये। जवाब में स्टार क्रिकेट क्लब सी ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुजीत ने नाबाद 45, अजीत ने 27, विशाल खान ने नाबाद 15 रन बनाये। हर्ष ने एक विकेट चटकाये। मैच के अम्पायर परवेज़ मुस्तफा एवं ज्ञान सागर और स्कोरर की भूमिका में अमित कुमार रहे।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मिश्रा एवां मैन ऑफ द टूर्नामेंट आर्यन अमन रहे। खिलाड़ियों को बीसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, संजय कुमार (गोल केमिस्ट्री), क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव अजय कुमार, उपाध्यक्ष अभिजीत, संयुक्त सचिव विजय कुमार, प्रेम कुमार सिन्हा, मनोज खाटेकर मौजूद थे।