संत पाल इंटरनेशनल स्कूल ने जीसस एण्ड मेरी एकेडमी कोे पराजित कर सेमी फाइनल में
एच आर डी टी स्कूल ने एस डी भी स्कूल को 11 रनों से हराया
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के आदर्श कुमार व एच आर डी टी स्कूल के विशेष राज बने मैन बने मैन आफ द मैच
पटना। संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने जीसस एण्ड मेरी एकेडमी को 7 विकेट से कर पराजित कर 36वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियागिता के दूसरे मैच में एचआरडीटी स्कूल ने एसडीवी स्कूल को 11 रनों से हराया।
संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल के आदर्श कुमार (37 रन और 2 विकेट) को अंजनी कुमार और नरेश कुमार ने व एच आर डी टी स्कूल के विशेष राज (31 रन और 4 विकेट) को विजय कुमार नारायण चुन्नू ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नबाजा।
प्रतियोगिता का दोनों सेमी फाइनल मैच कल खेले जाएंगे।
संक्षिप्त स्कोर
एच आर डी टी पब्लिक स्कूल : 166/6 (25 ओवर) ए एस गौरव 70 रन (2 छक्का, 7 चौका), विशेष राज 31 रन (5 चौका) , प्रवीण 28 रन (4 चौका), आकाश भारती 11 रन, कुमार शान 3/39, कुमार शुभम 3/35, एसडीवी स्कूल : 155/10, अभिषेक कुमार 76 (1 छक्का, 11 चौका) प्रवजीत 34 (3 चौका) पंकज 10 रन, विशेष राज 4/26, समीर कुमार 3/29, जशमीन अख्तर 2/29
दूसरे मैच
जीसस एण्ड मैरी एकेडमी : 140/8 (25 ओवर) हिमांशु सिंह 39 रन (1 छक्का, 4 चौका), मोहम्द सुल्तान 24 रन, प्रवीर राज 14 रन, अभिषेक कुमार 13 रन, पंकज साह 10 रन, पंकज 2/24, आदर्श 2/27
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल 142/3 (17.1ओवर), आदित्य प्रकाश 38 रन, हिमांशु सागर 38 रन, आदर्श 37 रन, अभिशेख 1/21, आदित्य कुमार 1/30, प्रवीर राज 1/42
कल का सेमीफाइनल मैच
7.30 बजे : शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल बनाम संत पाल इंटरनेशनल स्कूल
11.30 बजे : कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल बनाम रेड कारपेट हाई स्कूल






- रांची विश्वविद्यालय आर्चरी टीम घोषित
- कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी एलीट : झारखंड ने गोवा को एक पारी और 113 रन से हराया
- सीनियर वीमेंस टी20 क्रिकेट में बिहार की सातवीं हार
- India vs Australia 1st ODI : पर्थ की तेज़ पिच पर बिखरी टीम इंडिया
- अफगानिस्तान मामले में आईसीसी के बयान पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना
- तन्वी शर्मा को विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक
- सुल्तान ऑफ जोहर कप 2025 : भारत ने मलेशिया को हरा फाइनल में प्रवेश किया
- पटना प्रमंडलस्तरीय विद्यालय खेल : रग्बी में पटना ने पांच आयु वर्ग का खिताब जीता