जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के आखिरी लीग मुक़ाबले मे पटेल इलेवन को 38 रन से हराकर SSMC ऐनवा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
टॉस जीतकर पटेल इलेवन ने SSMC ऐनवा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऐनवा की पूरी टीम 32.2 ओवर में सिर्फ 136 रन बना के सिमट गई। ऐनवा की तरफ से सौरभ ने 33, अनय ने 18 और गौरव ने 13 रन का योगदान दिया। पटेल इलेवन की तरफ से स्वराज- विशाल ने 3-3 विकेट झटके।
139 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटेल इलेवन की पूरी टीम 14.3 ओवरों में सिर्फ 98 रन बना कर सिमट गई। पटेल इलेवन का कोई भी बलेबाज़ अंकित (5 विकट) के धारदार गेंदबाजी के सामने विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया और अंकित को अनय और गौरव (2-2 विकेट) का भी बखूबी साथ मिला। पटेल इलेवन की तरफ से स्वराज राठौर 38 ने सवार्धिक रन बनाए जबकि उनके साथ सिर्फ विशाल 17 और अभिषेक 15 ही थोड़ा देर दे पाएं पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
अंकित को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जूनियर डिवीजन जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के आयोजन समिति के सदस्य आशु ने मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।






