गोपालगंज। सॉफ्टबॉल क्रिकेट खेल को गोपालगंज जिला में लोकप्रिय बनाने हेतु खेलप्रेमी श्रीधर सिंह को गोपालगंज जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ का सचिव मनोनीत किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि करोना महामारी के प्रकोप के सामान्य स्थिति बहाल होने के उपरांत गोपालगंज जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के नवमनोनित सचिव श्रीधर सिंह के देखरेख में राज्यस्तरीय महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा।
श्रीधर सिंह को एक सप्ताह के अंदर विधिवत रूप से सम्पूर्ण गोपालगंज जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति का गठन कर राज्य संघ को रिपोर्ट करने का दायित्व सौंपा गया है। शीघ्रताशीघ्र हीं उत्तर बिहार के अन्य जिलों सिवान,सारण,पूर्वी चम्पारण,पश्चिमी चम्पारण जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ का पुनर्गठन किया जायेगा।
श्रीधर सिंह को गोपालगंज जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ का सचिव मनोनित किये जाने पर सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सुजय सौरभ,बाउल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की अध्यक्ष-सह-निवर्तमान सदस्य बिहार विधान परिषद रीना यादव, सर्किल कबड्डी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष चन्द्रभूषण राय, पेंटक एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक सिंह, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता,एकलव्य सामाजिक सेवा संस्थान की संयोजक मिताली मित्रा,ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के वरीय उपाध्यक्ष किशलय किशोर ने बधाई दी है।