35 C
Patna
Wednesday, April 17, 2024

36वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए स्क्वैश और एथलेटिक्स टीम रवाना

पटना। गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए बिहार का चौथा जत्था रवाना हुआ। चौथे जत्थे में स्क्वैश और एथलेटिक्स टीम रवाना हुई। ये दोनों टीमें अहमदाबाद जायेंगी। यह जानकारी बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने दी।

उन्होंने बताया कि टीम की रवानगी से पूर्व खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, बिहार ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य सह एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली, स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव कौशल किशोर सिंह ने हौसला अफजाई की और जीत की शुभकामना दी।

स्क्वैश
पुरुष : अब्दुर रहमान, गौरव कुमार, सौरभ कुमार अग्रवाल, शिवम कांत।
महिला : सन्नी मेहता, सोनी कुमारी, पूजा दूबे, अनामिका कुमारी। कोच-आयषा अहमद, मैनेजर-तेजनारायण कुमार।
एथलेटिक्स
अंजनी कुमारी, शिवानी कुमारी, सन्नी कुमार, मैनेजर-मोहम्मद हारुन अंसारी, कोच-खुबशू कुमारी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights