राजधानी पटना में खेल और खेल को प्रोमोट करने वालों को रविवार यानी 13 अगस्त,2023 को सम्मानित किया गया। मौका था महाराणा प्रताप खेल सम्मान समारोह 2023 का। सुल्तानपुर मठ खेल मैदान पर श्री राजपूत करणी सेना, बिहार द्वारा सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में खेल की दुनिया में सक्रिय रूप से अपने-अपने तरीके से खेल को प्रमोट करने वाले पत्रकार, स्पोटर्स प्रमोटर व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी फाउंडेशन के सचिव संतोष तिवारी ने दी।
इस मौके पर स्पोटर्स प्रमोटर के रूप में सक्रिय रूप से अपना योगदान देने वाले टर्निंग प्वाइंट के एमडी विजय शर्मा, जेनिथ कॉमर्स के निदेशक सुनील सिंह, बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सचिव प्रेम रंजन, विज्जी ट्रॉफी प्लेयर सौरभ चक्रवर्ती, बी टेक कंप्यूटर के निदेशक रोनित नारायाण, बिहार क्रिकेट अंडर-15 वीमेंस की मैनेजर रिमझिम सिंह, बीसीए फिजियो डॉ. कुंदन, अंडर-15 वीमेंस फिजियो डॉ. श्वेता, कॉमेंटेटर मृत्युंजय झा, नीरज कुमार, दलीप ट्रॉफी प्लेयर्स अभिजीत साकेत, बीडी कॉलेज को खेल के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए, अजित, फिजियो मनीष,रोटरी क्लब पटना के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, गोविंद, अंपायर आशीष सिन्हा, जावेद, संदीप पाटिल आदि को शॉल व मोमेंटो देकर श्री राजपूत करनी सेना के बिहार संयोजक रोहित सिंह ने सम्मानित किया।
वहीं हाल में ही संपन्न सिमरिख देवी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अमन, विशाल, प्रिंस, सोनू, दीपक, अर्पित, अर्नव, नीतिश व आशीष को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्पेशल अवार्ड से विनीत, रूपेश, अंकित, करन, आदित्य, सत्यम, प्रियांशु, पियूष, चंदन व मोनू को शॉल व मोमेंटो सेना के मंजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विकास सिंह, बाबुल सिंह व जयशंकर सिंह ने देकर सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन का नया महासचिव नवीन कुमार को मनोनित किया गया। सभी के प्रति आभार फाउंडेशन के सचिव संतोष तिवारी ने किया।



